पणजीः दक्षिणी गोवा जिले में पुलिस ने छह साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी तीन चौकीदारों को गिरफ्तार किया है। काणकोण पुलिस थाने के प्रभारी राजेंद्र प्रभुदेसाई ने बताया कि गांव के मजदूर की बेटी के साथ चार महीनों में तीन अलग-अलग मौकों पर दुष्कर्म किया गया।
प्रभुदेसाई ने संवाददाताओं से कहा, “एक निर्माण स्थल की चौकीदारी में तैनात मध्य प्रदेश के मनोज कुमार (20) और असम के जयदीप री (24) और रवि री (25) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ित बच्ची का पिता भी इसी निर्माणस्थल पर काम करता था।“
अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने बच्ची को मिठाई का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें एक दंडाधिकारी ने रविवार को पुलिस हिरासत में दे दिया है।
प्रभुदेसाई ने कहा कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और बाल यौन अपराध संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।