लखनऊ में विराजेंगे 81 फुट के हनुमानजी

लखनऊः जेठ के पहले बड़े मंगल से लखनऊ में 80 फीट ऊंचे बजरंगबली की मूर्ति स्थापित की तैयारियां भी प्रारम्भ होगी। पवनसुत की यह भीमकाय प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा सेक्टर क्यू अलीगंज स्थित मां विध्यांचल देवी मन्दिर में  होगी।

बीते दिनों भूमि पूजन होने के बाद जेठ के पहले मंगल 1 मई से इसको निर्माण प्रारम्भ हो जायेगा। तमाम रामनामी लिखे लाखों पत्रों को इस मूर्ति में रखा जायेगा।


हनुमत भक्तों की मानें तो प्रतिमा के भीतर 7 अरब राम नाम रखने का प्रण है। कई धार्मिक संस्थाओं की ओर से बीते 10-12 वर्ष से घर-घर व मंदिरों में राम नाम के जो लेटर लिखे जा चुके हैं वो भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

कारागार बंदियों के भी लिखे लेटर भी शामिल रहेंगे। मंदिर के मुख्य पुजारी सूर्य कुमार तिवारी ने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार के अंदर विशाल प्रतिमा बनाये जाने की कवायद प्रारम्भ हो गई है। नगर के ही एक मूर्तिकार का दल प्रतिमा बना रहा है।

अनुमान जताया जा रहा है कि आने वाली सर्दियों तक प्रतिमा का निर्माण पूरा जाएगा। मालूम रहे कि आदि शक्ति मां विध्यांचल देवी मन्दिर करीब सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर सिद्धपीठ है।