नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश के मुस्लिम समुदाय को रमजान की बधाई देते हुए कहा कि रमजान का यह पवित्र महीना लोगों के मन में करुणा का भाव जगाता है। मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ’मन की बात’ के दौरान देश को संबोधित करते हुए कहा कि रमजान महीने का सार यह है कि रोजा रख रहे शख्स की भूख और प्यास उसे दूसरों की भूख और प्यास के प्रति संवेदनशील बनाए।
रमजान के दौरान मुस्लिम पूरे महीने रोजा रखते हैं। मोदी ने पैगंबर मोहम्मद की सीख का उद्धृत करते हुए कहा कि इस्लाम के अनुरूप सही काम भूखे को खाना खिलाना और सभी के साथ गर्मजोशी और प्यास से बर्ताव करना है फिर चाहे आप उन्हें जाने या नहीं। रमजान की शुरुआत मई के मध्य से हो रही है।