इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वांरट जारी

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पाकिस्तान की मुख्य विपक्षी पार्टी पीटीआई के अध्‍यक्ष इमरान खान के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। उन पर आयोग की नीतियों का उल्लंघन करने का आरोप है। इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग से माफी भी नहीं मांगी। स्थानीय मीडिया के अनुसार यह वांरट अवमानना से जुड़े एक मामले में जारी हुआ है, जिसकी सुनवाई निर्वाचन आयोग की पांच सदस्यीय पीठ कर रही है और इसके प्रमुख मुख्य निर्वाचन आयुक्त सरदार मोहम्मद रजा हैं।

पीठ ने इमरान खान को 26 अक्टूबर या उससे पहले गिरफ्तार करके आयोग के सामने पेश को निर्देश दिए हैं। इस बीच इमरान खान के वकील बाबर अवान ने बताया कि वह इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती देंगे। उन्होंने कहा कि यह मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए चुनाव आयोग कोई फैसला नहीं दे सकता है।