पिल्सकोवा ने एस्टोनिया की एनेट को दी मात

स्टटगार्ट (जर्मनी):  चेक गणराज्य की पांचवीं वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी कैरोलिना पिल्सकोवा यहां जारी पोर्श टेनिस ग्रैंड प्रिक्स के फाइनल में अमेरिका की कोको वंदेवेघ का सामना करेंगी। शनिवार को सेमीफाइनल में पिल्सकोवा ने एस्टोनिया की एनेट कोंटावेइट को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी जबकि वंदेवेघ ने फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया को 6-4, 6-2 से हराया।

इस सत्र में यह इन दोनों खिलाड़ियों का पहला फाइनल है। पिल्सकोवा मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर काबिज हैं। वह इस टूर्नामेंट को जीतकर डब्ल्यूटीए टूर में अपने खिताबों की कुल संख्या को 10 तक पहुंचाना चाहेंगी।