एक ऐसा डिवाइस जो बच्चों को सुनाएगा जोक्स

नई दिल्लीः घर पर जिन बच्चों को दिन में अकेले रहना पड़ता हैं उन बच्चों के लिए ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन कुछ खास प्रोडक्ट लेकर आने की तैयारी में है। ऐमजॉन के इस प्रोडक्ट में बच्चे उनकी डिमांड पर जोक्स सुन सकेंगे और बच्चों का टाइम पास हो सकेगा। इतना ही नही, इसके जरिए कंपनी बच्चों को गुड मैनर्स भी सिखाएगी।

ऐसी खबरें है कि ऐमजॉन अपने इस प्रोडक्ट को करीब 5,300 रुपए की मूल्य में मार्केट में उपलब्ध करवा सकती है। ऐमजॉन जल्द इको डॉट वॉइस कंट्रोल्ड स्पीकर लॉन्च कर सकता है। इस प्रोडक्ट को कंपनी खास तौर पर बच्चों को ध्यान कर डिजाइन कर रहा है।


ऐमजॉन का ये डिवाइस आवाज के जरिये संचालित हो सकेगा। इस डिवाइस के जरिये बच्चे अपनी पसंद के संगीत सुनने के साथ-साथ जोक की डिमांड भी कर सकेंगे। इस डिवाइस में एक ’मैजिक वर्ड’ नाम का खास फीचर होगा जो कि बच्चों में गुड मैनर्स को बढ़ावा देगा। डिवाइस बच्चो को थैंक यू भी कहेगा। इस फीचर को ऐमजॉन अपने स्पिकर अलेक्सा में उपलब्ध करवा सकता है। अलेक्सा के लॉन्च होने के बाद से ही बच्चे इस डिवाइस को खूब पसंद कर रहे हैं और अलेक्सा की मांग बाजार में बनी हुई है।