जियो ने हासिल किया 9 महीने में नया मुकाम

लखनऊः रिलायंस जियो का जलवा बरकरार है। जियो सिम के बाद रिलायंस का सबसे बड़ा कदम जियो फोन को लॉन्च करना था और यह फोन रिलायंस के लिए लकी साबित भी हुआ। एक सर्वे की मानें तो अभी तक रिलायंस ने 40 मिलियन यानी 4 करोड़ जियो फोन बेचे हैं जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

क्रेडिट सुइस की सर्वे में इसका खुलासा हुआ है। सर्वे की रिपोर्ट में बोला गया है कि वर्ष 2018 की पहली तिमाही में हिंदुस्तान में फीचर फोन के बाजार में जियो फोन का 36 फीसदी शेयर है। रिपोर्ट की मानें तो इस तिमाही में हर महीने 70 लाख जियो फोन लोगों ने खरीदे हैं। सर्वे में बोला गया है जनवरी में जियो फोन के लिए 49 रुपये का प्लान लॉन्च हुआ था उस दौरान जितनी फोन की बिक्री हुई थी उससे ज्यादा मार्च के समाप्त होने पर बिकने के आसार है।


बता दें कि जियो फोन काई ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला एक फीचर फोन है, लेकिन इस फोन में आप फेसबुक ऐप और इंटरनेट सरलता से चला सकते हैं। इस फोन में जियो टीवी, जियो म्यूजिक जैसे कई ऐप भी हैं। साथ इस फोन के लिए जल्द ही एक स्पेशल व्हाट्सऐप ऐप भी लॉन्च होने वाला है।