बाजार में पेश हुई 10 वर्ष का बैकअप देने वाली बैटरी

नईदिल्लीः आज के समय में एक रिचार्जेबल बैटरी की असल अहमियत क्या होती है इसका अंदाजा तब लगता है जब हमारा स्मार्टफोन या लैपटॉप या ऐसा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, जो लो बैटरी की वजह से बंद हो जाता है और हमारा कोई जरूरी कार्य बीच में ही अटक जाता है। हममे से कई लोग ऐसे होंगे जिन्होंने इस स्थिति का सामना किया होगा। हालांकि बीते कुछ वर्षों में बैटरी की दिशा में बहुत ज्यादा कार्य किया गया है। बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए इनका प्रयोग रेनेवबल एनर्जी के रूप में भी होता है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बैटरी के बारे में बताने जा रहे है जो कुछ घंटे, दिन, महीने या वर्ष के बैकअप के साथ नहीं बल्कि पूरे 10 वर्ष के बैकअप के साथ आती है। जी हां, ये सुनने में आश्चर्यचकित करने वाली बात जरूर लगती है, लेकिन यह पूरी तरफ सही है। दरअसल हार्वड वैज्ञानिकों की एक टीम ने बैटरियों का संसार में एक बड़ा व व्यापक परिवर्तन करने की पहल की है। इस टीम ने 1 फ्लो बैटरी तैयार की है। निर्माणकर्ताओं का दावा है कि ये बैटरी बिना रुके 10 वर्ष से ज्यादा समय तक चलेगी।

जानकारी के मुताबिक ये बैटरी एनर्जी को सॉलिड लिथियम-आयन पैक्स की स्थान लिक्विड फॉर्म में स्टोर करती है। यही कारण है कि ये बैटरी अपनी कैपेसिटी व डिस्चार्ज रेट को करीब एक दशक तक बनाए रख सकती है। हालांकि ये बैटरी बैटरी बिक्री के लिए कब तक उपलब्ध कराई जायेगी इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी मुहैया नहीं कराई जा सकती।