मुंबईः निर्देशक उमेश शुक्ला की आगामी फिल्म ’102 नॉट आउट’ रूस में भी उसी दिन रिलीज होगी, जिस दिन भारत में रिलीज होगी। फिल्म चार मई को रिलीज हो रही है। फिल्म में महानायक अमिताभ के साथ करीब दो दशक बाद काम कर रहे अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर यह जानकारी साझा की।
ऋषि ने ट्वीट कर कहा, “हमारी फिल्म रूस में भी चार मई 2018 को रिलीज हो रही है। लुत्फ उठाएं।“ फिल्म में बाप-बेटे की कहानी दिखाई गई है। अमिताभ इसमें 102 वर्षीय पिता की भूमिका में हैं, जबकि ऋषि उनके 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं।