बाजार में आए बीएसएनएल के 3 नये प्लान

नई दिल्लीः देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 3 नए रिचार्ज प्लान्स पेश किये  है। कंपनी के ये तीनों ही प्लान्स बहुत ज्यादा कम मूल्य पर पेश किए गए है। बीएसएनएल ने जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों को कड़ा मुकाबला देने के लिए अपने नए प्लान लांच किए है। इन प्लान्स के भीतर ग्राहकों को मुफ्त डाटा और कॉलिंग जैसी सुविधाएं दी जा रही है। बीएसएनएल के ये तीनों प्लान 118 रुपये, 379 रुपये व 551 रुपए की मूल्य पर पेश किए गए है। तो चलिए आपको बताते है इन नए रिचार्ज प्लान्स के साथ क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही है।

सबसे पहले तो इस प्लान की खास बात पर नजर डालें तो कंपनी इसके साथ पर्सनलाइज्ड कॉलर ट्यून की सुविधा भी मुफ्त में दे रही है। यानी आप मुफ्त में कॉलर ट्यून का फायदा उठा सकते है। अब बात करते है कंपनी के 118 रुपए वाले प्लान की। इस प्लान के तहत बीएसएनएल ग्राहकों को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा व अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। ये प्लान 28 दिनों की वैलेडिटी के साथ आता है।