आईएस में शामिल 4 लोग अफगानिस्तान में मारे गए

कासरगोड (केरल): अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह में शामिल होने वाले केरल के कासरगोड के एक ही परिवार के तीन लोगों व एक अन्य व्यक्ति के कथित तौर पर बम हमले में मारे जाने की सूचना है। पुलिस के एक खुफिया अधिकारी ने कहा कि उन्होंने समाचार सुना है, लेकिन इसकी राष्ट्रीय जांच एजेंसी से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

पहचान नहीं जाहिर करने के साथ अधिकारी ने कहा, “हमें पता चला है कि मारे गए लोगों में शिहाज, उसकी पत्नी व उसका बच्चे के अलावा एक अन्य आदमी शामिल है। हम और ब्योरा आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।“

इसके साथ ही अफगानिस्तान में आईएस में शामिल होने वाले केरलवासियों के मारे जाने की कुल संख्या आठ हो गई है। इसमें एनआईए ने बीते साल चार के मारे जाने की पुष्टि की थी। मुख्यमंत्री पिनारायी विजयन ने 2016 में कहा कि बच्चे सहित 21 लोग लापता हैं। इनमें कासरगोड जिले से 17 लोग व पलक्कड़ के चार शामिल हैं।