मुंबई में रैंप पर उतरी एसिड अटैक पीड़िताएं

मुंबईः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन गुरुवार को मुंबई में एसिड हमलों व एसिड की बिक्री पर अंकुश लगाने के मकसद से एसिड हमलों की पीड़िताएं रैंप पर उतरीं। मौका था ठाणे स्थित विवियाना मॉल द्वारा आयोजित एक्स्ट्राऑर्डिनरी प्रोग्राम के तीसरे संस्करण का। स्टॉप एसिड अटैक्स अभियान से जुड़ीं एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुईं। एनजीओ एसिड सर्वाइवर एंड वुमेन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से प्रोग्राम में शामिल हुईं एसिड अटैक पीड़िताओं ने रैंप पर आत्मविश्वास व स्टाइल के साथ चलने के साथ ही अत्याचार के विरूद्ध लड़ने की इच्छाशक्ति दिखाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया। यह कार्यक्रम उन एसिड अटैक पीड़िताओं को सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया गया, जिन्हें आम तौर पर समाज में अनदेखा किया जाता है।