नई दिल्लीः श्रीनगर जा रहे एयर इंडिया के एक विमान में तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उसकी आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। विमान में 180 यात्री सवार थे। सभी यात्री सुरक्षित हैं। पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 10.30 बजे हुई।
भाटिया ने कहा, “एयर इंडिया की नई दिल्ली से श्रीनगर की उड़ान 825 को इंजन में गड़बड़ी के कारण वापस आईजीआईए (इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे) पर उतारना पड़ा। विमान में 180 यात्री सवार थे और सुबह 10.58 बजे इसकी सुरिक्षत लैंडिंग कराई गई। सौभाग्य से सभी यात्री सुरक्षित हैं।“