कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह

बंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी कोशिशों में लगे हुए हैं, इसी तर्ज पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए आज कर्नाटक की 2 दिवसीय यात्रा पर निकले हैं। अमित शाह चुनाव प्रचार के साथ-साथ कर्नाटक में चल रहे ज्वलंत मुद्दे लिंगायत के मठों की यात्रा भी करेंगे। बीजेपी ने एक बयान जारी करके अमित शाह द्वारा कर्नाटक में किए जाने वाले क्रियाकलापों की जानकारी दी है।

भाजपा द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि, मठों का दौरा करने के अतिरिक्त शाह किसानों व व्यवसायियों की सभा को भी संबोधित करेंगे, एक रोड शो निकालेंगे व पार्टी के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। बयान में कहा गया है कि शाह सोमवार को सिद्धगंगा मठ जाएंगे और वहां के संतों का आशीर्वाद लेंगे। वह मंगलवार को मदारा चेन्नैया मठ जाएंगे जो परंपरागत रूप से दलितों से जुड़ा हुआ है। वह बेक्किनकल, सिरगेरे व मुरुगा सहित कई मठों का दौरा करेंगे।