अन्ना ने ठुकराया केंद्र सरकार का मौजूदा ड्राफ्ट, अनशन जारी

नई दिल्लीः किसानों और लोकपाल समेत विभिन्न मांगों को लेकर रामलीला मैदान में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अन्ना हजारे ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया है। जानकारी सामने आ रही है कि अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार का मौजूदा ड्राफ्ट नामंजूर कर दिया है, इसी के साथ यह भी तय हो गया है कि भूख हड़ताल जारी रहेगी।

वहीं, यह भी जानकारी सामने आ रही है कि केंद्र सरकार नया मसौदा तैयार कर रही है। यह भी पता चला है कि बुधवार देर शाम तक केंद्र सरकार अन्ना के पास नया मसौदा भेज सकती है।

बुधवार को अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे की भूख हड़ताल छठे दिन में प्रवेश कर गई है। इस मौके पर उन्होंने अनशन पर साथ दे रहे लोगों को संबोधित भी किया, उन्होंने कहा कि जब तक प्राण है ये अनशन समाप्त नहीं होगा, साथ ही कहा कि ईश्वर की कृपा है कि अब तक अच्छा हूं। इतना ही नहीं, अन्ना हजारे ने यह भी कहा कि मुझे विश्वास है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी ईश्वर मुझे संभालेगा।