आज शाम टूट सकता है अन्ना का अनशन, फड़णवीस आएंगे मनाने

नई दिल्लीः दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों की अलग-अलग मांगों को लेकर अनशन पर बैठे अन्ना हजारे गुरुवार शाम तक अपना अनशन खत्म कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि अन्ना का अनशन समाप्त करवाने के लिए  रामलीला मैदान में मुलाकात करने के लिए महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फडणवीस, महाराष्ट्र के सिंचाई मंत्री गिरीश महाजन व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री गजेन्द्र शेखावत आने वाले हैं। माना जा रहा है कि अन्ना की सभी मांगे मान ली गई हैं और वो जल्द पूरी कर ली जाएंगी।

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि किसानों की मांग को लेकर अन्ना हजारे दिल्ली के रामलीला मैदान में 23 मार्च से अनशन पर बैठे हैं। लगातार उनकी तबीयत बिगड़ती देख सरकार ने उनकी सभी मांगे मान ली हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पीएमओ के ड्राफ्ट को अन्ना ने मंजूरी दे दी है।