नगालैंड में बीजेपी ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

नई दिल्लीः नगालैंड में जारी सियासी उठापटक के बीच सरकार बनाने की तस्वीर साफ होती दिखाई दे रही है। भाजपा नेता जेपी नड्डा व अरुण सिंह अपने विधायकों के साथ गवर्नर के आवास पहुंचे। जानकारी के मुताबिक बीजेपी राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। केंद्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेता जेपी नड्डा व अरुण सिंह को बोर्ड ने नागालैंड के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया था, इस राज्य में बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ सरकार बनाएगी। नगालैंड चुनाव में बीजेपी व नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी का साझेदारी सबसे बड़े दल के तौर पर उभरा, जिसके बाद नागा पिपल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने भी भाजपा के साथ आकर सरकार बनाने की पेशकश की। नगालैंड में एनडीपीपी के नेता नेफियू रियो सीएम के दावेदार हैं, वहां बीजेपी, एनडीपीपी व जेडीयू के साथ सरकार बनाने की स्थिति में है। राज्य की 60 में से 59 सीटों पर चुनाव हुए थे। राज्य में तीन बार सीएम रह चुके नेफियू रियो को उत्तरी आगामी-2 सीट से पहले ही निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया था। नागालैंड में सत्तारूढ़ एनपीएफ ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी को 11 सीटें मिली।