हिंसाग्रस्त आसनसोल का दौरा करेगी भाजपा की 4 सदस्यीय टीम

नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हिंसा को ’दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण’ बताते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को शहर का दौरा करने और रपट दाखिल करने के लिए एक चार-सदस्यीय समिति गठित की। समिति सदस्यों में भाजपा के उपाध्यक्ष ओम माथुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनवाज हुसैन, सांसद रूपा गांगुली और बी. डी. राम शामिल हैं।



यहां जारी एक बयान के अनुसार, भाजपा ने कहा कि शाह ने आसनसोल हिंसा की निंदा की है। आसनसोल के रानीगंज में सोमवार को रामनवमी के जुलूस को लेकर हुई झड़प में कथित रूप से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पुलिस उपायुक्त को बम की चपेट में आने की वजह से अपना एक हाथ गंवाना पड़ा।

जुलूस के दौरान कई घरों और दुकानों को जला दिया गया। भाजपा ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि रामनवमी के दौरान जब राज्य जल रहा था, तब वह दिल्ली में राजनीति कर रही थीं।