विश्व कप से पहले 2 दोस्ताना मैच खेलेगी ब्राजीली टीम

रियो डी जनेरियोः ब्राजील की फुटबाल टीम आगामी फीफा विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु दो दोस्ताना मैच खेलेगी। ब्राजील फुटबाल परिसंघ (सीबीएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, ब्राजील की टीम क्रोएशिया और आस्ट्रिया के खिलाफ अपने दो दोस्ताना मैच खेलेगी। 

ब्राजील की टीम तीन जून को इंग्लैंड में क्रोएशिया के खिलाफ पहला मैच खेलेगी और इसके सात दिन बाद विएना के एर्नेस्ट हापेट स्टेडियम में आस्ट्रिया के खिलाफ दूसरा मैच खेलेगी।

सीबीएफ ने इसके साथ ही टोटेनहम हॉटस्पर के साथ सौदा किया है, जिसके तहत वह क्लब के लंदन स्थित प्रशिक्षण क्षेत्र को अपने अभ्यास के लिए इस्तेमाल कर पाएगा।

ब्राजील की टीम 28 मई से आठ जून तक लंदन में ही रहेगी और इसके बाद वह विएना जाएगी। रूस में 14 जून से विश्व कप टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है, जो 15 जुलाई तक जारी रहेगा। पांच बार की विश्व चैम्पियन ब्राजील 17 जून को स्विट्जरलैंड की टीम के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के साथ ही विश्व कप की शुरुआत करेगी।