सीएम योगी आज करेंगे एलीवेटेड रोड का उद्घाटन

लखनऊः उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ आज 10.3 किमी लंबी एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करेंगे। राजनगर एक्सटेंशन स्थित करहैड़ा पर एलिवेटेड रोड का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह करीब 1700 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं की सौगात देंगे, मुख्यमंत्री जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

4 वर्ष 10 महीने में बनकर तैयार हुए 10.3 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड रोड का आज उद्घाटन हो जाएगा। सिंगल पिलर एलिवेटेड रोड सज धज कर तैयार है। आज मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट रोड का उद्घाटन व भ्रमण करने पर बिताएंगे, इसके बाद रोड को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

इसके प्रारम्भ होने के बाद दिल्ली जाना सरल हो जाएगा, साथ ही आधे शहर को जाम से निजात मिल सकेगी। मुख्यमंत्री जिले को विभिन्न योजनाओं की सौगात भी देंगे।

अपने तीन घंटे से अधिक के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री एलिवेटेड समेत 1791.63 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। करहैड़ा में एलिवेटेड रोड का उद्घाटन करने के बाद कार से कविनगर स्थित रामलीला मैदान पहुंचेंगे।