कांग्रेस नेता खड़गे का खुलासा-मिल रहे धमकी भरे कॉल

बेंगलुरूः लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को बीते कुछ महीनों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। रविवार की शाम खुद उन्होंने इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनके पास पिछले कुछ महीनों से धमकी भरे फोन आ रहे हैं। बेंगलुरू से 600 किलोमीटर दूर कलबुर्गी में खड़गे मीडिया से बात कर रहे थे। खड़गे ने बताया धमकी भरे कॉल की जानकारी उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन व गृह मंत्री राजनाथ सिंह को दी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के तुगलक थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान उन्होंने यह नहीं बताया कि कॉल पर उन्हें किस तरह की धमकियां दी गईं। खड़गे ने कहा, ’लोग सोचते हैं कि वे मुझे शांत कर देंगे या मुझे मेरा कार्य करने से रोक देंगे। उनको यह पता होना चाहिए कि शायद उसी वक्त मेरी मौत हो जाती जब मैं 6 वर्ष का था और मेरे घर में आग लग गई थी। जिसमें मेरे माता- पिता एवं दूसरे रिश्तेदारों की मौत हो गई थी। अब मैं 76 वर्ष का हूं व इसलिए इन 70 सालों को अलावा मानता हूं। ’खड़गे का यह खुलासा कर्नाटक की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है।