मेघालय के नए मुख्यमंत्री बने कोनराड संगमा

मेघालयः मेघालय में आज नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के अध्यक्ष व तूरा के सांसद कोनराड संगमा ने सीएम पद की शपथ ले ली है। संगमा को बीजेपी सहित दूसरे दलों का समर्थन हासिल है, उनके साथ मंत्रिमंडल में शामिल विधायकों को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई जा रही है। कोनराड पूर्व लोकसभा स्पीकर पीए संगमा के बेटे हैं, उन्होंने एमबीए की पढ़ाई लंदन से की है। 2008 में पहली बार मेघालय से विधायक चुने गए थे, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अक्ष्यक्ष अमित शाह व केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंचे हुए हैं। राज्य में पिछले 10 वर्षों से कांग्रेस पार्टी का शासन था, चुनाव नतीजों में वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन बीजेपी ने महज 3 घंटे में उसके सत्ता में दोबारा आने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। 21 सीटें जीतने वाली कांग्रेस पार्टी ने मेघालय में सरकार बनाने का दावा किया था व इसके लिए उन्होंने राज्य के गवर्नर गंगा प्रसाद से भी मुलाकात की थी। मगर बाद में बीजेपी ने दूसरे दलों के साथ मिलकर 34 नवनिर्वाचित उम्मीदवारों की परेड गवर्नर के सामने करवा दी व सरकार बनाने का दावा पेश किया। जिसके बाद बीजेपी व उसकी सहयोगी पार्टियों को राज्य में सरकार बनाने के लिए न्यौता दिया।