डेमोक्रेट सीनेटर से डोनाल्ट ट्रंप ने मांगा इस्तीफा

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक सीनेट जॉन टेस्टर से इस्तीफा देने को कहा है। दरअसल, व्हाइट हाउस के चिकित्सक रॉनी जैक्सन को वेटेरन्स मामलों (वीए) के मंत्री पद के लिए नामांकित करने का सीनेटर ने विरोध किया था।

सीनेट की वेटेरन्स मामलों की समिति के शीर्ष डेमोक्रेट मोन्टाना से सीनेटर जॉन टेस्टर ने जैक्सन पर लगे आरोपों को लेकर सवाल खड़े किए थे। जैक्सन ने बीते सप्ताह अपनी दावेदारी वापस ले ली थी।

ट्रंप ने शनिवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, “एडमिरल/डॉक्टर रॉनी जैक्सन पर सीनेटर जॉन टेस्टर द्वारा लगाए गए आरोप झूठे साबित हुए।“ ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, “खुफिया विभाग की जांच में डेमोक्रेट के आरोप सही नहीं पाए गए। इन आरोपों की वजह से जैक्सन के परिवार ने काफी कुछ भुगता। इसलिए टेस्टर को इस्तीफा देना चाहिए।“