कश्मीर के सोपियां में मुठभेड़, लश्कर का आतंकवादी ढेर

श्रीनगरः दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार की रात सेना की एक सचल वाहन जांच चैकी पर आतंकियों ने गोलियां चलायी। इस घटना में एक आतंकी सहित चार आदमी मारे गए। पुलिस के एक ऑफिसर ने बताया कि शोपियां के पोहन के पास एक सचल जांच चैकी ने एक कार को रुकने का संकेत किया, लेकिन कार नही रुकी। ऑफिसर ने बताया कि सुरक्षा बलों पर गोली चलायी गई व उन्होंने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आतंकी मारा गया। उन्होंने बताया कि आतंकी के पास से एक हथियार व एक थैली मिली। अधिकारी ने बताया कि जब पुलिस को बुलाया गया तो उन्हें कुछ दूरी पर एक कार मिली जिसमें तीन युवक मृत मिले। ऑफिसर ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि क्या ये तीनों युवक आतंकी के सहयोगी थे ? यद्यपि श्रीनगर स्थित रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि मारे गए तीनों युवक आतंकी के सहयोगी थे। तीनों लोकल थे व शोपियां के त्रेंज, पिंजूरा व इमामसाहिब क्षेत्रों के निवासी थे। कालिया ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में मारे गए आतंकी की पहचान शाहिद अहमद डार के तौर पर हुई है जो कि शोपियां के जामनगरी का निवासी था। उन्होंने बताया कि पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है व विधिक औपचारिकताएं पूरी कर रही है।