किसान की बेटी बनी आईएएस, मप्र का बढ़ाया मान

इंदौरः भारतीय संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा के परिणाम में मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की तपस्या परिहार ने देश में 23वीं रैंक पर कब्जा किया है। मध्य प्रदेश के सेलेक्टेड कैंडिडेट की लिस्ट में तपस्या ने टॉप किया है। तपस्या के पिता विश्वास परिहार मूल रूप से किसान हैं। तपस्या ने बताया कि उनकी सफलता का श्रेय उनके परिवार को जाता है। 



तपस्या संयुक्त परिवार से आती हैं। उनके चाचा विनायक परिहार एक सोशल वर्कर हैं और तपस्या को उनका बहुत ज्यादा सपोर्ट मिला। तपस्या की दादी देवकुंवर परिहार नरसिंहपुर जिला पंचायत की अध्यक्ष रही हैं। तपस्या का विषय लॉ था। तपस्या ने कानून की पढ़ाई पुणे के लॉ कॉलेज से की है।

बता दें कि हैदराबाद के अनुदीप ने यूपीएससी मेन्स में टॉप किया है। वहीं, इम्तिहान में दूसरी रैंक अनु कुमारी व तीसरी रैंक सचिन गुप्ता ने हासिल की है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में अतुल प्रकाश के नाम चौथा स्थान रहा है। 2017 की यूपीएससी फाइनल इम्तिहान में कुल 990 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इनमें सामान्य वर्ग के 476, अति पिछड़ा वर्ग के 275, अनुसूचित जाति के 165, अनुसूचित जनजाति के 74 उम्मीदवार शामिल हैं।