यूएस ओपन के बाद संन्यास लेंगे फ्लोरिअन मेयर

बर्लिनः जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी फ्लोरिअन मेयर यूएस ओपन के बाद संन्यास लेंगे। मेयर 17 साल से पेशेवर टेनिस खेल रहे हैं। मेयर ने म्यूनिख में हो रहे बीएमडब्लयू आपन से पहले अपने संन्यास की घोषणा की और वह सितंबर की शुरुआत में होने वाले यूएस ओपन के बाद एटीपी वर्ल्ड टूर को अलविदा कह देंगे।

34 वर्षीय मेयर ने बताया, “यह मेरा आखिरी बीएमडब्ल्यू ओपन है। मैं यूएस ओपन के बाद निश्चित रूप से संन्यास ले लूंगा।“ मेयर अपने 17 साल के लंबे करियर में लगातार चोटिल रहे। वह 2001 में पेशेवर खिलाड़ी बने और अब तक वह दो खिताब जीत चुके हैं। 

मेयर ने कहा, “20 की उम्र में पहुंचने वाले युवा खिलाड़ी शानदार एथलीट होते हैं और उनका खेलने का तरीका मुश्किल होता है जिस कारण से हर साल शीर्ष 100 खिलाड़ियों में बने रहना बेहत कठिन कार्य है।“

मेयर के सबसे बेहतरीन रैंकिंग 18 रही है। उन्होंने 2011 में यह रैंकिंग हासिल की। उन्होंने अपने करियर में 241 मैच जीते जबकि 252 मैच हारे हैं।