रेजर व ब्लैक शार्क के बाद आसुस लेकर आने वाला है गेमिंग स्मार्टफोन

नई दिल्लीः रेजर फोन और शाओमी ब्लैक शार्क के बाद अगला गेमिंग स्मार्टफोन मार्केट में आने वाला है। ताइवानी पीसी निर्माता आसुस ने कन्फर्म किया है की वो गेमिंग स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस गेमिंग स्मार्टफोन को इस वर्ष कभी भी पेश किया जा सकता है। कंपनी ने फोन को अभी कोई नाम नही दिया है। हालांकि, इस फोन को लेकर कई समय से अफवाहों का बाजार गर्म है।

गेमिंग लैपटॉप्स में कंपनी का बेस स्ट्रांगः कंपनी पहले से ही गेमिंग लैपटॉप्स बनाती है। यह कंपनी का पहला गेमिंग स्मार्टफोन होगा। कंपनी के अनुभव को देखकर माना जा सकता है की रेजर और बालक शार्क गेमिंग स्मार्टफोन्स को कड़ा मुक़ाबला मिल सकता है। एड्रॉयड स्मार्टफोन्स पर यूं तो गेम्स खेले जा सकते हैं। लेकिन मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में कुछ परिवर्तन करने की जरुरत है ताकि लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के गेम्स का आनंद लिया जा सके। उदाहरण के लिए बालक शार्क में लिक्विड कूलिंग मैकेनिज्म है। इससे फोन का तापमान कम रहता है जिससे लम्बे समय तक गेमिंग की जा सकती है। कंपनी का दावा है की इससे फोन के सीपीयू का कोर तापमान 8 डिग्री तक कम किया जा सकता है।