चिपको आंदोलन की 45वीं वर्षगांठ पर गूगल ने बनाया डूडल

नई दिल्लीः चिपको आंदोलन मूलतः उत्तराखण्ड के वनों की सुरक्षा के लिए वहां के लोगों द्वारा 1970 के दशक में शुरुआत किया गया आंदोलन है। इसमें लोगों ने पेड़ों के गले लगा लिया ताकि उन्हें कोई काट न सके। यह आलिंगन दरअसल प्रकृति व मानव के बीच प्रेम का प्रतीक बना और इसे “चिपको“ आंदोलन की संज्ञा दी गई।

गौरादेवी के नेतृत्व में चिपको-आंदोलन प्रारम्भ किया गया था। आज प्रकृति के प्रति प्रेम दर्शाते इस चिपको आंदोलन की 45वीं सालगिरह है। इस मौके पर गूगल ने भी चिपको आंदोलन का डूडल जारी करके, आंदोलन के प्रति सम्मान प्रकट किया है।