सीबीएसई प्रश्न-पत्र लीक करने वालों को सजा दे सरकार : माकपा

नई दिल्लीः मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शुक्रवार को सरकार से कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रश्न-पत्र लीक करने वालों को सजा देने की मांग की। माकपा ने यहां एक बयान जारी कर कहा, “विद्यार्थियों को परेशान करने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान और उसे सजा देने की जरूरत है।“

उन्होंने कहा, “भाजपा शासन के अंतर्गत, परीक्षाओं से जुड़े कई घोटालों का पर्दाफाश हुआ है। व्यापमं और एसएससी घोटाले के बाद, 10वीं व 12वीं की परीक्षा देने वाले लाखों विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा घोटाला सामने आया है।“

बयान के अनुसार, “सीबीएसई ने प्रश्न-पत्र लीक होने की बात स्वीकारी है। इससे कक्षा 10वीं के 16.38 लाख विद्यार्थियों और 12वीं के आठ लाख विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हुआ है।“

माकपा ने सीबीएसई में लगभग दो वर्ष तक कोई प्रमुख नहीं होने का जिक्र किया। सितंबर 2017 में गुजरात के एक मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस पर नियुक्त किया गया।