एआई सुविधा से लैस ’ऑनर 10’ 15 मई को लांच होगा

नई दिल्लीः दूसरी पीढ़ी के कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) वाले प्रमुख उपकरण पर काम कर रही हुआवेई का सब ब्रांड ऑनर 15 मई को लंदन में अपना नया स्मार्टफोन ’ऑनर 10’ लांच कर सकती है। सूत्रों के अनुसार हाल ही में चीन में लांच किए गए ’ऑनर 10’ को वैश्विक स्तर पर लांच किया जा सकता है।

सूत्रों के अनुसार वनप्लस 6 की टक्कर के इस फोन के भारत में मई के अंत तक आने की उम्मीद है। उपभोक्ता इस फोन को फ्लिपकार्ट पर वनप्लस6 से तुलना कर सकेंगे और खरीद सकेंगे।

ऑनर नए डुअल कैमरे तथा उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर नई पद्धतियों पर काम कर रहा है। कंपनी ने हाल ही में ’ऑनर 9’ और ’ऑनर 7एक्स’ में ’फेस अनलॉक’ फीचर जोड़ा है।