राहुल गांधी से मिलेंगे केरल के सीएम चांडी व चेन्नीथला

तिरुवनंतपुरमः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी और नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथला को दिल्ली तलब किया है। दोनों नेता गुरुवार को राहुल से मिलेंगे और पार्टी की केरल इकाई के नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद करेंगे। एक जानकार सूत्र ने बताया कि राहुल युवा नेताओं की फौज तैयार करना चाहते हैं। 

वह दूसरे पीढ़ी के नेताओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस पद के लिए दो दावेदार वी. डी. सतीशन और पी.सी. विशुनाथ आगे चल रहे हैं। दोनों 50 वर्ष से कम उम्र के हैं। राज्य इकाई का नया अध्यक्ष, एम.एम. हसन का स्थान लेगा जिन्हें 2017 में वी.एम. सुधीरन के पद छोड़ने के बाद अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था।

चांडी को मई 2016 विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से उन्होंने पार्टी में कोई भी पद स्वीकार करने से इनकार कर दिया है। नाम न बताने की शर्त पर पार्टी के एक नेता ने कहा, “सभी वरिष्ठ नेताओं ने अपना लंबा सफर तय किया है और अब उन्हें नए नेताओं को आगे बढ़ाना चाहिए।“