नीतीश कुमार से मिले शहीद जवान के परिजन

पटनाः जम्मू एवं कश्मीर में पिछले महीने आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के भोजपुर निवासी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मुजाहिद खान के परिजनों ने गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। मुख्यमंत्री सचिवालय के एक अधिकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री आवास पर भोजपुर जिला में पीरो के रहने वाले सीआरपीएफ के शहीद जवान वीर मुजाहिद खान के परिजनों से मुलाकात की। 

सीआरपीएफ के 49वीं बटालियन के कांस्टेबल खान इसी साल 12 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर के करणनगर में हुए आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए थे। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधान सचिव आमिर सुब्हानी को शहीद जवान खान के परिजनों की यथासंभव मदद करने का निर्देश दिया। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री अशोक कुमार चौधरी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि शहीद जवान के परिजन राज्य सरकार द्वारा भेजी गई पांच लाख की सहयोग राशि को लेने से इनकार कर दिया था।