लॉन्च हुए आईफोन 8 व आईफोन 8 प्लस

नई दिल्लीः एप्पल ने आखिरकार आईफोन 8 व आईफोन 8 प्लस को रेड कलर वेरियंट में लॉन्च कर ही दिया है। आईफोन के दोनों नए मॉडल मैटे रेड व एल्यूमिनियम फिनिश के साथ आएंगे। साथ ही आईफोन 8 व आईफोन 8 प्लस के रेड वेरियंट 64 जीबी व 256 जीबी के स्टोरज में उपलब्ध होंगे। हिंदुस्तान में इन मॉडल्स की बिक्री मई से प्रारम्भ होगी। बता दें कि रेड वेरियंट से होने वाली कमाई को एप्पल रेड संस्था को जाएगी जो अफ्रीका में एचआईवी/एड्स के रोकथाम के लिए कार्य करती है।

आईफोन 8 व आईफोन 8 प्लस के रेड वेरियंट की कीमत

आईफोन 8 के रेड वेरियंट के 64जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की मूल्य हिंदुस्तान में 67,940 रुपये और 256 जीबी वाले वेरियंट की मूल्य 81,500 रुपये होगी। वहीं आईफोन 8 प्लस के 64 जीबी वेरियंट की मूल्य 77,560 और 256 जीबी वाले वेरियंट की मूल्य 91,110 रुपये होगी। आईफोन 8 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आईफोन 8 में 4.7 इंच की डिस्प्ले, रैम- 2जीबी, स्टोरेज- 64/256जीबी, प्रोसेसर- ए11, रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल, बैटरी बैकअप 14 घंटे का टॉकटाइम है। फोन में वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है।