लॉन्च हुआ यह ‘हीरो’ कैमरा

दिल्लीः मशहूर कैमरा ब्रांड ‘गो प्रो’(गो प्रो) ने अपना वॉटरप्रूफ कैमरा लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपने इस एक्शन कैमरे का नाम ‘हीरो’ (हीरो) रखा है। कंपनी के मुताबिक ‘गो प्रो हीरो’ 10 मीटर तक पानी की गहराई में बेकार नहीं होगा। ‘हीरो गो प्रो’ में वाइड एंगल व्यू, वॉयस कंट्रोल व स्टेबलाइजेशन जैसे विशेषता दिए गए हैं। हिंदुस्तान में कैमरे की बिक्री 2 अप्रैल से फ्लिपकार्ट पर होगी।

भारत में इस कैमरे का मूल्य 18,990 रुपये तय की गई है। फ्लिपकार्ट ने गो प्रो हीरो एक्शन कैमरे को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर रखा है। कैमरे की प्री बुकिंग फ्लिपकार्ट पर 30 मार्च से प्रारम्भ हो जाएगी। अगर विशेषता की बात की जाए तो कैमरे में 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 1/2.3 इंच का सीएमओएस सेंसर लगा है। डिवाइस से 60 एफपीएस व 30 एपपीएस पर 4के रिकॉर्डिंग की जा सकती है। कैमरे का आईओएस रेंज 100-1600 का है।

गो प्रो हीरो में 4.95 सेंटीमीटर की टच स्क्रीन है, जिसका रेजोल्यूशन 320x480 पिक्सल है। डिवाइस में 4जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे का भार 117 ग्राम है। हिंदुस्तान में गो प्रो के 3 कैमरा पहले से ही उपलब्ध हैं। इनमें, हीरो 6 ब्लैक, हीरो 5 ब्लैक व हीरो 5 एस एसन शामिल हैं। इन कैमरे की क्रमशः मूल्य 37,000 रुपये, 27,000 रुपये व 18,000 रुपये है।