मणिपुर विज्ञान कांग्रेस में शिरकत करेंगे प्रधानमंत्री

इंफालः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर विश्वविद्यालय परिसर में 16 मार्च को होने जा रही विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी सोमवार को सरकार के सूत्रों ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में पहली बार होने जा रहे इस तीन दिवसीय सम्मेलन में देश भर से कम से कम 5,000 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने सोमवार को मणिपुर विश्वविद्यालय परिसर का दौरा कर वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा, “मैंने सभी अधिकारियों व ठेकेदारों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। कुछ भी गलत नहीं होना चाहिए और सब कुछ एक दिन पहले तैयार हो जाना चाहिए।“ उन्होंने बताया कि 5,000 प्रतिनिधियों में से 2,000 वैज्ञानिक होंगे। सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस कर्मियों और अर्धसैनिक बलों को विश्वविद्यालय और प्रतिनिधियों के रहने वाले होटलों में तैनात किया गया है।