मांझी की पार्टी ने जहानाबाद सीट पर छोड़ी दावेदारी

पटनाः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने जहानाबाद विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी छोड़ दी है, ताकि राजग उपचुनाव के लिए स्वतंत्र होकर साझा उम्मीदवार तय करे। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हम के प्रमुख जीतन राम मांझी ने यहां शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी जहानाबाद सीट से लड़ना चाहती थी, लेकिन राजग की ओर से अब तक उम्मीदवार की घोषणा नही हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि वह राजग की भलाई चाहते हैं, इसी कारण लगातार त्याग कर रहे हैं। मांझी ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि मैं नही चाहता कि राजस्थान उपचुनाव की तरह यहां भी राजग की हार हो। अगर राजग यहां से हार जाता है तो यह मेरे लिए ठीक नही है, इसलिए हम ने मैदान से हटने का फैसला लिया है। उन्होंने खुद को नरेंद्र मोदी का सबसे बड़ा प्रशंसक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को जितना मैं पसंद करता हूं और प्रशंसक हूं, उतना शायद भाजपा वाले भी नही हों। बिहार के अररिया लोकसभा क्षेत्र और भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 11 मार्च को होना है। राजद-कांग्रेस गठबंधन ने अररिया व जहानाबाद से उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, लेकिन राजग ने अब तक उम्मीदवार घोषित नही किया है।