औरंगाबाद हिंसा में अब तक 150 से ज्यादा उपद्रवी गिरफ्तार

पटनाः बिहार के औरंगाबाद में रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस के एक अधिकारी ने दावा किया कि शहर की स्थिति अब धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक डॉ़ सत्यप्रकाश ने बुधवार को बताया कि रामनवमी के जुलूस के दौरान उपद्रव के मामले में तीन अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।



औरंगाबाद के जिलाधिकारी राहुल रंजन महिवाल ने कहा कि समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। उन्होंने दावा किया कि सोमवार की रात से हिंसा का कोई नया मामला नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि स्थिति अब पूरी तरह से नियंत्रण में है।

महिवाल ने कहा कि हिंसा से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में 500 से अधिक लोगों पर आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से उपद्रवियों की पहचानकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी स्थिति पर पैनी नजर रख रहा है।