नेपाल में भारतीय दूतावास के क्षेत्रीय कार्यालय के पास विस्फोट

काठमांडूः नेपाल में सोमवार की रात भारतीय दूतावास के बिराटनगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय के पास एक प्रेशर कुकर बम में विस्फोट हो गया जिससे परिसर की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। नेपाल पुलिस ने कहा कि अभी तक इस हमले की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने अभी तक इस विस्फोट पर कोई टिप्पणी नहीं की है। 

संदेह है कि नेत्रा विक्रम चंद की अगुवाई वाला नक्सलियों का एक छोटा समूह इस विस्फोट के लिए जिम्मेदार हो सकता है क्योंकि वह पहले कई बार भारत-विरोधी टिप्पणियां कर चुका है। मोरांग के पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार बीसी ने कहा कि विस्फोट जिस भारतीय कार्यालय के पास हुआ है, उसे नेपाल सरकार की अनुमति के बिना संचालित किया जा रहा है। 


कुमार ने कहा कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि नेपाल इस कार्यालय को खाली कराने के लिए कई बार कह चुका है। वर्ष 2008 में कोसी नदी में आई बाढ़ के दौरान नेपाल सरकार ने भारत से आग्रह किया था कि जब तक उसके राजमार्गों की मरम्मत नहीं हो जाती तब तक भारत परिवहन के लिए अपनी जमीन उपलब्ध कराए। 

भारतीय भूमि से होते हुए नेपाल के विराटनगर से बीरगंज तक वाहनों के सुगम परिवहन के लिए भारत ने बिराटनगर में एक अस्थाई क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित किया था जो एक दशक से इस स्थान पर स्थित है। भारत के दौरे पर गए नेपाल के हर प्रधानमंत्री ने इस कार्यालय को बंद करने का अनुरोध किया लेकिन भारत ने इसे बंद नहीं किया।