नेपाल के प्रधानमंत्री का राष्ट्रपति भवन में हुआ औपचारिक स्वागत

नई दिल्लीः नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. ओली का शनिवार को यहां राष्ट्रपति भवन में औपचारिक रूप से स्वागत किया गया। फरवरी में सत्ता में वापस आने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आए ओली का उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया। 

ओली, उनकी पत्नी राधिका शाक्य और 54 सदस्यीय उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को तीन दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचा। तनावपूर्ण संबंधों के बीच ओली की भारत यात्रा को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। शुक्रवार शाम उन्होंने मोदी से उनके आधिकारिक निवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। 


यहां स्थित नेपाली दूतावास के मुताबिक, ओली ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी मुलाकात की और ’नेपाल-भारत संबंधों के विभिन्न आयामों’ पर चर्चा पर की। 

मोदी और ओली शनिवार को यहां हैदराबाद हाउस मे प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे। दोनों देशों के बीच कई समझौते होने की भी उम्मीद है।