लखनऊः नरेश अग्रवाल के बीजेपी ज्वाइन करने के करीब 24 घंटे बाद मुलायम सिंह यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा है कि नरेश अग्रवाल के सपा छोड़ने से हमें कोई नुकसान नहीं होगा, उनके जाने से लाभ ही होगा। बता दें कि बीजेपी और उसके शीर्ष नेताओं को कोसने वाले नरेश अग्रवाल ने सोमवार को अपने विधायक बेटे नितिन अग्रवाल और समर्थकों के साथ कमल थाम लिया था। दरअसल सपा से राज्यसभा का टिकट न मिलने के कारण नरेश पार्टी से नाराज थे, सपा ने उनको दरकिनार करते हुए जया बच्चन को राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है। उधर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि जया बच्चन पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए वह भाजपा के नरेश अग्रवाल द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हैं।