Deprecated: Required parameter $userId follows optional parameter $user1 in /home/lookline/public_html/lookline.co.in/application/models/Crud_model.php on line 95

Deprecated: Required parameter $limit follows optional parameter $slug in /home/lookline/public_html/lookline.co.in/application/models/News_model.php on line 118

Deprecated: Required parameter $start follows optional parameter $slug in /home/lookline/public_html/lookline.co.in/application/models/News_model.php on line 118

Deprecated: Required parameter $limit follows optional parameter $search in /home/lookline/public_html/lookline.co.in/application/models/News_model.php on line 639

Deprecated: Required parameter $start follows optional parameter $search in /home/lookline/public_html/lookline.co.in/application/models/News_model.php on line 639
अब साईकिल में आसानी से लग जाएगा पोर्टेबल फुट पंप
अब साईकिल में आसानी से लग जाएगा पोर्टेबल फुट पंप

नई दिल्लीः लम्बी दूरी की यात्रा के दौरान ज्यादातर साइकिल चालक अपने साथ फुट पंप को साथ में रखना उचित समझते है। जिससे रास्ते में आवश्यकता होने पर सरलता से साइकिल में हवा भरी जा सके, लेकिन यह फुट पंप आकार में बहुत बड़े होते हैं। जिस वजह से इन्हें साथ रखकर साइकिल चलाने में बहुत असुविधा होती है।

इन सब तकलीफों को ध्यान में रखकर एक ऐसा पोर्टेबल फुट पम्प बनाया गया है जो आकर में बहुत ज्यादा छोटा है। मतलब इसे पानी रखने वाली वाटर बॉटल कैरियर में भी सरलता से रखकर साथ ले जाया जा सकता है। इसे कैलिफोर्निया के एक शहर साउसालितो की स्टोम पम्प टीम द्वारा तैयार किया गया है। टीम ने बताया है कि 185 ग्राम वजनी यह पोर्टेबल फुट पम्प छोटा होने के साथ बहुत ज्यादा पावरफुल भी है और यह साधारण हवा भरने वाले हैंड पम्प से 3 गुणा ज्यादा तेजी से कार्य करता है।

यह हवा पम्प आकार में छोटा है लेकिन यह फ्लैट टायर में भी फुल हवा को भर सकता है। इसके निर्माताओं का कहना है कि पोर्टेबल फुट पम्प को खास तौर पर एमटीबी, सीएक्स, ग्रेवल, ई-बाइक्स के टायरों में हवा भरने के लिए तैयार किया गया है। साइकिल चालक को बस इसकी पाइप को टायर के वाल्व पर लगाना पड़ेगा और पैर से दबाव डालने पर यह उसमें हवा भरना प्रारम्भ कर देगा। बताया जा रहा है कि इसे 5,800 रुपए में जल्द ही मार्केट से प्राप्त किया जा सकेगा।