अब जबलपुर में नेताजी की मूर्ति को रंगा

भोपालः देश में महापुरुषों की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने या उनसे छेड़छाड़ करने की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है । त्रिपुरा, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, केरल व पश्चिम बंगाल के बाद अब मध्य प्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को रंगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार श्रीनाथ के तलैया इलाके में स्थित सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति को अराजक तत्वों ने लाल रंग से पोत दिया। शहर में पहली बार हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने आस-पास के इलाकों में लोगों से पूछताछ की, लेकिन प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाले का पता नहीं चला। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बताया कि जबलपुर सहित महाकौशल में वामदलों के समर्थक लंबे समय से सक्रिय हैं। गौरतलब है कि पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के बाद राज्य में लेनिन की दो मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसके बाद तमिलनाडु के बीजेपी नेता ने पेरियार की मूर्ति को अगला निशाना बनाया गया। यह टकराव थमा अभी नहीं था, कि पश्चिम बंगाल में श्यामा प्रसाद मुखर्जी व उत्तर प्रदेश में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने के मामले सामने आए। उपद्रवियों ने केरल में महात्मा गांधी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया। इन घटनाओं से दुखी होकर पीएम नरेंद्र मोदी व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने ऐसी घटनाओं को तुरंत रोकने को कहा था।