नफरत की राजनीति करती है बीजेपी : राहुल गांधी

नई दिल्लीः दिल्ली में आयोजित कांग्रेस पार्टी के महाधिवेशन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर वार किया। पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा कि वह नफरत की राजनीति करते हैं जबकि कांग्रेस पार्टी प्रेम की राजनीति करती है। राहुल ने कहा कि देश के युवाओं को तवज्जों देना अच्छी बात है लेकिन बिना वरिष्ठों के योगदान के युवाओं को जोड़ा नहीं जा सकता है। 



उन्होंने कहा कि पार्टी आगे जाती है तो इसमें युवाओं का पूर्ण रूप से सहयोग होगा, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता उन्हें मार्ग दिखाने का कार्य करेंगे। राहुल ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं के पास ज़िंदगी का अनुभव है इसलिए उनका मार्गदर्शन महत्वपूर्ण है। कहा कि महाधिवेशन भविष्य की बात करता है। परिवर्तन की बात करता है लेकिन हमारी परंपरा रही है कि परिवर्तन किया जाता है किंतु बीते समय को भूला नहीं जाता। युवाओं की बात होती है। यदि युवा कांग्रेस पार्टी को आगे ले जायेंगे तो जो हमारे अनुभवी नेता है, उनके बिना हमारी कांग्रेस आगे नहीं जा सकती।