विदेशी मेहमानों को उपहार में शहद देगा राष्ट्रपति भवन

नई दिल्लीः राष्ट्रपति भवन ने दौरे पर आने वाले विदेशी गणमान्यों को अपने यहां होने वाले मधुमक्खी पालन से प्राप्त शहद व संबंधित उत्पाद उपहार के रूप में देने का निर्णय लिया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सचिव संजय कोठारी ने यह जानकारी दी।

राष्ट्रपति भवन में मधुमक्खी पालन से फायदा मिलने लगा है, राष्ट्रपति भवन के बाग से मंगलवार को करीब 186 किलो शहद प्राप्त हुआ। एक बयान में कहा गया है कि गणमान्यों की उपस्थिति में मधुमक्खियों के बक्से के फ्रेम हटा लिए गए. शहद निकाला गया व बोतलों में पैक किया गया। इन बोतलों पर राष्ट्रपति भवन नाम प्रदर्शित किया गया है।

गणमान्य व्यक्तियों ने इस शहद को चखा व साथ ही साथ इससे बनी शिकंजी पी। खादी व ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने पहले राष्ट्रपति भवन के मालियों के लिए एक एपीकल्चर प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का आयोजन किया था। जहां उन्हें व्यापक रूप से इसके महत्व के बारे में बताया गया। केवीआईसी के अध्यक्ष वी के सक्सेना ने बोला कि मधुमक्खी पालन प्रोग्राम राष्ट्रपति भवन परिसर में 16,000 फूलों व पौधों को अपने दायरे में लेगा जो अब तक अप्रयुक्त रहा था।