जेल में ऐसे कटी सलमान खान की पहली रात

नई दिल्लीः जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद अभिनेता सलमान खान गुरुवार की पूरी रात परेशान रहे। अधिकारियों ने बताया कि जेल में अभिनेता रात के 11ः30 बजे सोए थे, उन्हें कैदी नंबर 106 आवंटित किया गया है। खान सुबह 8ः15 बजे उठे और उन्होंने चाय व नाश्ता किया।

सेंट्रल जेल की जिस बैरक में सलमान खान बंद है उसके बगल में ही आसाराम भी दुष्कर्म के आरोप में बंद हैं। जेल अधिकारियों ने बताया कि सलमान ने सोने से पहले आसाराम के साथ वार्ता की। सूत्रों ने दावा किया है कि अभिनेता के लिए होटल से नॉन-वेजिटेरियन खाना आया था लेकिन अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने रात के खाने में जेल में परोसी गई दाल, सब्जी व रोटी खाई थी।


जेल प्रशासन का कहना है कि गर्मी से बेहाल सलमान के लिए एक कूलर की व्यवस्था की गई है और सोने के लिए उन्हें दरी व लकड़ी का पाटा भी दिया गया है। जेल में रात बिताने के लिए उन्हें एक टी शर्ट व बरमूडा भी उपलब्ध करवाया गया। खान को सोने के लिए लकड़ी का सामान्य बेड, दरी व कूलर मुहैया कराया गया। जेल अधीक्षक विक्रम सिंह ने कहा कि उनके बैरक में टॉयलेट है और वह यह जानना चाहते थे कि क्या उनकी बैरक में गीजर है ?

सिंह ने कहा कि मुझे याद है जब पिछली बार वे अगस्त 2006 में कारागार आए थे तब उन्होंने वादा किया था कि वह यहां के टॉयलेट्स की हालत को सुधारेंगे। यह चौथी बार है जब खान को जोधपुर सेंट्रल जेल आना पड़ा है। इससे पहले वह वर्ष 1998 में 15 से 17 अक्टूबर तक जेल में रहे थे, दूसरी बार वर्ष 2006 में 10 अप्रैल को वह जेल आए थे और 13 अप्रैल को जमानत पर रिहा हो गए थे। तीसरी बार वर्ष 2007 में 26 अगस्त को वह जेल पहुंचे थे व 31 अगस्त को उन्हें न्यायालय से जमानत मिली थी।