शाओमी ने लांच किए एमआई एआई स्पीकर्स

नई दिल्लीः चीन की महान इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट निर्माता कंपनी शाओमी ने आज अपने नए स्मार्ट स्पीकर्स लांच किए ये स्पीकर्स आर्टिफिशल इंटेलिजेंस फीचर से लैस है। इन्हे अपनी आवाज से भी कंट्रोल किया जा सकता है। इस स्पीकर का नाम वॉइस ऐक्टिवेटेड असिस्टेंट  एमआई एआई रखा गया है। शाओमी का ये नया मिनी स्पीकर 1,800 रुपये की मूल्य पर पेश किया गया है। जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस में यूजर्स को 3.5 करोड़ किताबों व गानों को ऐक्सस दिया गया है। इस मिनी स्पीकर की अच्छाई की बात की जाये तो ये इतना छोटा है कि इसे सरलता से अपनी हथेली पर भी रखा जा सकता है। ये स्पीकर एक छोटे से फुल मेटल केसिंग में आता है। एमआई एआई स्पीकर में एक बिल्ट इन माइक्रोफोन दिया गया है। वहीं इस स्पीकर के ऊपरी हिस्से पर एक पर नेविगेशन बटन लगा है। इसकी मदद से प्ले, पॉस, फॉरवर्ड व एक माइक्रोफोन को एक्टिव कर सकते हैं।जानकारी के मुताबिक इस डिवाइस को रिमाइंडर की तरह भी उपयोग में लाया जा सकता है। इस डिवाइस के यूजर्स को दुनिया भर के गानों का ऐक्सेस दिया गया है। वहीं वॉयस कमांड पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस यह डिवाइस डिजिटल व्यक्तिगत असिस्टेंट के रूप में भी कार्य करेगी। बताते चलें कि शाओमी हाल में अपनी एलईडी टीवी को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि कंपनी ने संसार का सबसे पतला टीवी लांच किया है।