512 जीबी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन हुआ लाॅन्च

नई दिल्लीः हुवावे ने मंगलवार को पेरिस में हुए इवेंट में अपने कई स्मार्टफोन पेश किए जिनमें हुवावे पी20 व हुवावे पी20 प्रो ने खूब सुर्खियां बटोरीं वहीं कंपनी ने एक और स्मार्टफोन लॉन्च किया जो कि दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है। हुवावे ने पोर्सचे मेट आरएस नाम से एक स्मार्टफोन मार्केट में उतारा है जिसमें 512 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। साथ ही इस फोन में भी हुवावे पी20 प्रो की तरह रियर पैनल पर 3 कैमरे दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त इसमें एक और अच्छाई है कि पोर्श डिजाइन मेट आरएस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

हुवावे पोर्श डिजाइन मेट आरएस की मूल्य व स्पेसिफिकेशन

इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड ओरियो 8.1, ऑक्टाकोर हुवावे हाईसिलिकाॅन किरिन 970 प्रोसेसर, 6जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज है। इस फोन में 6 इंच की क्वॉडएचडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18ः9 है। वहीं इस फोन को भी वाटर व डस्ट प्रूफ के लिए आईपी 67 रेटिंग मिली है।

फोन के कैमरे की बात करें तो हुवावे पी20 प्रो की तरह ही इस फोन के रियर पैनल पर 3 कैमरे हैं जिसमें एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का 3ग ऑप्टिकल जूम के साथ है व इसमें लेइका टेलीफोटो लेंस दिया है। वहीं दूसरा कैमरा 40 मेगापिक्सल का व तीसरा 20 मेगापिक्सल का है वहीं फ्रंट कैमरा 24.8 मेगापिक्सल का है व इसमें 4000 एमएएच बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग व वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस फोन की शुरुआती मूल्य ईयूआर 1,695 यानी करीब 1,36,400 रुपये व इसके 512 जीबी रैम वाले वेरियंट की मूल्य ईयूआर 2,095 यानी करीब 1,68,600 रुपये होगी।