सोनाक्षी काम को लेकर हैं समर्पित : अजीज

मुंबईः फिल्म ’हैपी फिर भाग जाएगी’ के निर्देशक मुदस्सर अजीज ने कहा कि अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा की कार्य संस्कृति बहुत अच्छी है और वह काम को लेकर बहुत समर्पित हैं। उनकी यह खासियत इस फिल्म के सेट पर नजर आई। अजीज ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “वह काम को लेकर बहुत समर्पित हैं, बेहद ईमानदार, जिन मूल्यों को वह फिल्म के सेट पर लाईं। 

शूटिंग के दौरान वह प्रत्येक शॉट चुनौती का सामना कर कुछ बेहतर करने वाले रवैया के साथ देती हैं। सोना को निर्देशित कर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।“


सोनाक्षी ने इस प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, “सर, आप बहुत सज्जन हैं। कल दिन भर दौड़ने-भागने वाले दृश्यों की शूटिंग के बाद आज की छुट्टी के लिए शुक्रिया..मैं बिस्तर से चिपकी हुईं हूं।“ 

यह फिल्म 2016 की ’हैपी भाग जाएगी’ का सीक्वल है जो 24 अगस्त को रिलीज होगी। अजीज इसका पहला भाग निर्देशित कर चुके हैं। फिल्म में जस्सी गिल, अभय देओल, अली फजल और जिमी शेरगिल भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।