स्पेनिश खिलाड़ी मुगुरुजा ने जीता मोंटेरे ओपन खिताब

मोंटेरे (मेक्सिको): स्पेन की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी गार्बिन मुगुरुजा ने अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर मोंटेरे ओपन का खिताब जीत लिया है। मुगुरुजा ने फाइनल मैच में हंगरी की टीमिया बाबोस को मात देकर खिताबी जीत हासिल की। मुगुरुजा ने वर्ल्ड नम्बर-44 बाबोस को संघर्ष पूर्ण मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-3 से हराया। 

पहले सेट में हारने के बाद मुगुरुजा ने दूसरे सेट में अपने खेल की शैली में परिवर्तन किया और बाबोस के खिलाफ कई अच्छे शॉट लगाए। हालांकि, हंगरी की खिलाड़ी ने भी अच्छी टक्कर दी, लेकिन मुगुरुजा ने इस सेट को 6-4 से अपने नाम कर लिया। 


तीसरा सेट दोनों खिलाड़ियों के बीच बेहद रोमांचक रहा। मुगुरुजा ने पूरी ताकत के साथ बाबोस के खिलाफ आक्रामक खेल खेला। यहां हंगरी की खिलाड़ी अपनी लय से लड़खड़ा गई और सेट हार बैठीं। 

मुगुरुजा ने अपने संयम को बनाते हुए तीसरा सेट 6-3 से जीतकर मोंटेरे खिताब के साथ 43,000 डॉलर की पुरस्कार राशि भी अपने नाम कर ली। इस सीजन में स्पेनिश खिलाड़ी की यह पहली जीत है।