उत्तराखंड पहुंचे थल सेनाध्यक्ष, शहीदों के बच्चों को मिलेगी ये सुविधा

नई दिल्लीः थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत उत्तराखंड पहुंचे है। गढ़वाल राइफल्स के सैनिकों, पूर्व सैनिकों और शहीदों के बच्चों को अब राजधानी देहरादून में हॉस्टल की सुविधा मिलेगी। जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री और  थल सेनाध्यक्ष करेंगे। 

सहस्त्रधारा रोड स्थित डांडा लखौंड में 4.18 एकड भूमि पर गढ़वाल राइफल्स वॉर मेमोरियल ब्वायज एंड गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया गया है, जिसकी शुरुआत आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे। थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत और उप सेना प्रमुख ले जनरल शरत चंद भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।   

सितंबर 2011 में प्रदेश के तत्कालीन सीएम बीसी खंडूड़ी ने यहां पर हॉस्टल का शिलान्यास किया था लेकिन आर्थिक संसाधन जुटाने में ही लंबा वक्त गुजर गया। आखिरकार छात्रावास का निर्माण अब पूरा हो गया है। इस कार्य में राज्य सरकार के स्तर से न केवल निःशुल्क भूमि उपलब्ध कराई गई बल्कि ढाई करोड रुपये की आर्थिक मदद भी सरकार ने दी है।